DJ Kimi’s Song Pari Hoon Mai Released

DJ Kimi’s Song Pari Hoon Mai Released

While everyone loves to play Garba at the holy festival of Navratri, Dj Kimi released her song “Pari Hoon Main”, it was liked by everyone.

The special thing about this song is that it has been made keeping in mind both Indian and Western music, this song has been shot in Dubai.

Kimi explained that the title of the song “Pari Hoon Main” will inspire all girls because every girl is a fairy to her family.

Kimi belongs to a musical family. Her father, the late Harish Hingu, has been a famous comedian in the Gujarati film industry, since childhood Kimi has loved singing and has also made a good mark in Gujarati people and performed in different cities of India. Also performed in Africa, London, Bangkok, Singapore, Dubai, Bahrain. She considers Dj Mitzi of Baroda as her mentor, and it is from her that Kimi learned to play Dj.

 

Dj Kimi settled in Dubai. Although Kimi had to stay away from music due to some problems in the beginning, Kimi did not give up and remembered that without music, my life was incomplete and today Dj Kimi became Dubai’s number 1 female Dj. Singing was a gift given by God, says kimi’

Kimi got her identity through music. She is one of the top Bollywood’s Female Dj and has got millions of fans.

To express her love for her fans and Hindustan and to meet her people, Dj Kimi is coming to India in Navratri to promote his songs.

Pari Hoon Main – This song is sung by Kimi herself, and is directed by Kenny. This Navratri her fans will get to hear her live.

Promotional tour in India is being organized through Tamanna Events.

———Wasim Siddique  (Fame Media)

Dj किमी – का गाना “परी हूँ मैं” हुआ रिलीज़ ।

नवरात्री के पावन पर्व में जहां सभी गरबा खेलना पसंद करते हैं वहीं Dj किमी ने अपना गाना “परी हूँ मैं” रिलीज़ किया ,जो बहुत पसंद किया जा रहा है

इस गाने की खास बात ये है कि इसमें इंडियन और वेस्टर्न दोनों ही म्यूजिक को ध्यान में रखकर बनाया गया है ,इस गाने की शूटिंग दुबई में की गयी है ।

Kimi ने बताया कि इस गाने का शीर्षक “परी हूँ मैं” सभी लड़कियों को प्रेरित करेगा क्योंकि हर एक लड़की अपने परिवार के लिए परी होती है ।

किमी एक म्यूजिकल फैमिली से ताल्लुक रखती है। उनके पिता स्वर्गीय हरीश हिंगु गुजराती फ़िल्म जगत के मशहूर कॉमेडियन रहे हैं ,बचपन से ही किमी ने सिंगिंग को पसंद किया और गुजराती लोगों में अपनी अच्छी पहचान भी बनाई और इंडिया के अलग अलग शहरों में परफॉर्म भी किया। साथ ही आफ्रिका ,लंदन ,बैंकाक,सिंगापुर,दुबई,बहरीन, में भी शो किये । बड़ोदा के Dj मितज़ी को वो अपना गुरु मानती हैं,और उनसे ही Kimi ने Dj प्ले करना सीखा

इसके बाद क्या था Dj किमी दुबई में जाकर बस गयीं। हालांकि शुरुआत के दौर में कुछ परेशानियों के चलते किमी को म्यूजिक से दूर रहना पड़ा लेकिन किमी ने हार न माना और इस बात को याद रखा की बिना म्यूजिक मेरा जीवन ही नही और आज Dj किमी दुबई की नंबर 1फीमेल Dj बन गयी। गायकी तो भगवान का दिया हुआ उपहार था ही उनके पास तो कभी अपनी गायकी तो कभी नाचने पे मजबूर करने वाला Dj

किमी की पहचान बन गई ।बॉलीवुड की टॉप फीमेल Dj में भी उनका नाम लिया जाता है और इस तरह बन गए किमी के लाखों चाहने वाले ।

अपने फैन्स और हिंदुस्तान के प्रति प्रेम को ज़ाहिर करने और अपने लोगों से मिलने Dj किमी अपने गाने का प्रमोशन करने नवरात्रि में भारत आने वाली हैं। *

परी हूँ मैं*- इस गाने को खुद किमी ने गाया और म्यूजिक भी दिया है ,और इसके डायरेक्टर केनी हैं ।इस नवरात्रि किमी के फैंस किमी को भारत में लाइव सुन पाएंगे ।

इंडिया में प्रमोशनल टूर तमन्ना इवेंट्स के द्वारा किया जा रहा है ।।

Print Friendly, PDF & Email